दीपावली की रात गरियाबंद जिले में दो जगहों पर आग ने बरपाया कहर, घर के बाहर खड़ी गाड़ियों में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान
On the night of Diwali fire wreaked havoc at two places in Gariaband district vehicles parked outside the house caught fire loss worth lakhs
गरियाबंद : दीपावली की रात जिले में आग लगने से दो अलग-अलग जगहों पर बड़े हादसे हो गए. पहला हादसा देवभोग थाना क्षेत्र के बीसीपारा में हुआ. जहां एक जनरल स्टोर में देर रात करीब 11 बजे अचानक आग लग गई. दुकानदार को इस आगजनी में करीब 40 लाख रुपये के नुकसान का अंदेशा है.
खबर मिलने पर देवभोग पुलिस के जवान भी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने की कोशिश की. हालांकि आग लगने की वजह अब भी साफ नहीं हो पाई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है.
वहीं, दूसरी घटना गरियाबंद के कुम्हारपारा इलाके की है. जहां घर के बाहर खड़े एक पिकअप वाहन में आग लग गई. जिससे वाहन पूरी तरह जल गया. वाहन मालिक का कुछ युवकों के साथ विवाद हुआ था. जिसके बाद आग लगने की यह घटना सामने आई. स्थानीय लोगों और वाहन मालिक को शक है कि उन्हीं युवकों ने आग लगाई होगी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरु कर दी है और मामले की तहकीकात की जा रही है. पुलिस दोनों मामलों में आग लगने की वजह का पता लगाने के लिए पूरी गंभीरता से जांच कर रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb



