इंस्टाग्राम की चैट से बिगड़ा रिश्ता, महिला की युवक से हुई दोस्ती, पति ने हैक किया फोन तो खुला राज; फिर पत्नी ने खा लिया जहर, मचा हड़कंप

A relationship soured due to Instagram chats, a woman befriended a young man, and the husband hacked her phone, revealing the secret; the wife then consumed poison, causing a stir.

इंस्टाग्राम की चैट से बिगड़ा रिश्ता, महिला की युवक से हुई दोस्ती, पति ने हैक किया फोन तो खुला राज; फिर पत्नी ने खा लिया जहर, मचा हड़कंप

रायगढ़/कोरबा : दो अलग-अलग घटनाओं ने लोगों को झकझोर दिया है, एक मामले में, इंस्टाग्राम पर दोस्ती के चलते वैवाहिक जीवन में आई दरार के बाद एक महिला ने जहर पीकर जान देने की कोशिश की, जिसकी हालत नाजुक बनी हुई है, वहीं, दूसरी घटना में एक बच्ची ने खेलते-खेलते जानवरों के इलाज में इस्तेमाल होने वाली कीटनाशक दवा पी ली. हालांकि समय रहते इलाज मिलने से उसकी जान बच गई.
जिला अस्पताल चौकी क्षेत्र में चमेली विश्वास उम्र 24 साल ने संदिग्ध हालत में जहर का सेवन कर लिया. नाजुक हालत में उसे धरमजयगढ़ के जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लेकिन डॉक्टरों ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए प्राथमिक इलाज के बाद उसे कोरबा जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। जहां महिला का इलाज जारी है. जहां वह जिंदगी और मौत से जूझ रही है. फिलहाल जिला अस्पताल पुलिस चौकी मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला है कि चमेली और सुमित विश्वास ने पांच साल पहले प्रेम विवाह किया था और उनके दो बच्चे भी हैं. उनका वैवाहिक जीवन सामान्य चल रहा था. लेकिन हाल ही में चमेली की इंस्टाग्राम पर किसी अन्य युवक से दोस्ती हो गई.
इस बात की भनक जब पति सुमित को लगी तो दोनों के बीच विवाद शुरु हो गया. कुछ समय के लिए चमेली मायके चली गई थी. लेकिन सुलह के बाद वह वापस लौट आई. इसके बावजूद महिला युवक से बात करती रही. पति ने शक के आधार पर उसका मोबाइल हैक कर लिया और उनकी बातचीत का पता चलने पर फिर से विवाद गहरा गया. इसी बीच महिला ने जहर पी लिया. पुलिस ने पति और परिजनों के बयान दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

खेल-खेल में बच्ची ने पी ली कीटनाशक दवा, बाल-बाल बची
कोरबा : वहीं, सिविल लाइन थाना अंतर्गत गोकुलनगर में एक दो वर्षीय बच्ची कनैया शर्मा ने खेलते-खेलते जानवरों के घाव पर लगने वाली कीड़े मारने की दवा पी ली. पिता कनैया शर्मा काम पर थे. तभी घर से फोन आया कि बच्ची ने दवा उठा ली. वे तुरंत बच्ची को लेकर जिला मेडिकल कॉलेज पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उसका प्राथमिक उपचार शुरु किया. 
डॉक्टरों की जांच में पता चला कि बच्ची ने दवा का सेवन नहीं किया. बल्कि यह उसके शरीर पर लगी थी. जिससे कोई गंभीर नुकसान नहीं हुआ. बच्ची की हालत अब स्थिर बताई जा रही है. घटना तब हुई जब बच्ची घर में खेल रही थी और उसके परिजन अन्य कामों में व्यस्त थे. पिता ने सभी अभिभावकों से अपील किया है कि वे बच्चों को कभी अकेला न छोड़ें और उनकी निगरानी में रखें ताकि ऐसी दुर्घटनाएं टाली जा सकें.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB