जमीन दिखाने के बहाने बुलाकर युवक का अपहरण, 5 करोड़ की मांगी फिरौती, मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर आरोपी तक पहुंची पुलिस, बहादुर गिरफ्तार

A young man was kidnapped on the pretext of showing land, a ransom of 5 crores was demanded, police reached the accused by tracing his mobile location, Bahadur was arrested

जमीन दिखाने के बहाने बुलाकर युवक का अपहरण, 5 करोड़ की मांगी फिरौती, मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर आरोपी तक पहुंची पुलिस, बहादुर गिरफ्तार

सरगुजा : शहर के लक्ष्मीपुर से 25 जून को एक युवक को कुछ लोगों ने जमीन दिखाने के बहाने बुलाकर किडनैप कर लिया था. आरोपियों ने कट्टा दिखकर उसके हाथ पैर बांध दिया. और 5 करोड़ रुपए की फिरौती की मांग करने लगे. गांधीनगर पुलिस ने अपहरण किए गए युवक को सुरक्षित छुड़ाया और एक आरोपी बहादुर जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक गांधीनगर थाना क्षेत्र में  लक्ष्मीपुर से 25 जून को युवक शंकर रवि को आरोपी ने जमीन दिलाने के बहाने बुलाया. इस दौरान कट्टा दिखाते हुए आरोपी ने शंकर रवि का हाथ-पैर बांधकर अपहरण कर के कार में कुछ दूर लेकर गया. जहां अन्य 4-5 आरोपी भी साथ आ गए. उन्होंने शंकर रवि से पहले 5 करोड़ रुपए की मांग की. फिर फौरन10 लाख रुपए, 50-50 लाख रुपए के 10 चेक और कोरे स्टाम्प पेपर में साइन करवाने की बात कही.
इस मामले की जांच कर रही पुलिस ने मोबाइल की लोकेशन को ट्रेस किया और आरोपियों तक पहुंची. दबिश के दौरान एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया, जबकि बाकी फरार होने में कामयाब रहे. मौके से युवक शंकर रवि को अपरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ाया गया. फिलहाल पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB