पुलिस लिखी हुई तेज रफ्तार कार ने गर्भवती समेत 2 महिलाओं को रौंदा, मौत से गुस्साई भीड़ ने किया चक्काजाम, ड्राइवर फरार
A speeding car with police written on it ran over 2 women including a pregnant woman, angry crowd blocked the road due to the death, driver absconded
कबीरधाम : छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ. यहां पंडरिया-मुंगेली मुख्य मार्ग पर एक बेकाबू कार ने तीन लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. जिसमें एक गर्भवती महिला समेत दो महिलाओं की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया और सड़क पर चक्काजाम कर दिया.
मिली जानकारी के मुताबिक डरिया थाना क्षेत्र के ग्राम रेहूंटा में शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे उत्तर प्रदेश पासिंग की एक तेज रफ्तार कार UP 70 BF 5547 ने सड़क पर चल रहे लोगों को रौंद दिया. कार ने पहले साइकिल पर अपने पति दुजराम साहू के साथ जा रही 21 साल की धानबाई साहू को टक्कर मारी. इसके बाद कार ने पास ही में तालाब की तरफ जा रही 20 साल की कविता हिरवानी को भी अपनी चपेट में ले लिया.
यह टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में से धानबाई साहू गर्भवती बताई जा रही हैं. इस हादसे में साइकिल चला रहे धानबाई के पति दुजराम साहू गंभीर रुप से घायल हो गए हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
इस भयावह हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित भीड़ ने मृतकों के शव सड़क पर रखकर पंडरिया-मुंगेली मार्ग को जाम कर दिया और जमकर हंगामा किया. ग्रामीणों की मांग थी कि पीड़ित परिवारों को फौरन मुआवजा दिया जाए. चक्काजाम की वजह से सड़क के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई और यातायात पूरी तरह ठप हो गया.
गुस्साई भीड़ ने हादसे की वजह बनी कार में भी जमकर तोड़फोड़ की. हैरान करने वाली बात यह है कि कार के शीशे पर “पुलिस” लिखा हुआ था और यह उत्तर प्रदेश में रजिस्टर्ड है. हादसे को अंजाम देने के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है.
सड़क जाम और हंगामे की खबर मिलते ही पंडरिया एसडीओपी भूपत सिंह समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा. पुलिस अधिकारियों ने घंटों तक ग्रामीणों को समझाया और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. काफी मान-मनौव्वल के बाद ग्रामीण शांत हुए और सड़क से जाम हटाया गया. जिसके बाद यातायात सामान्य हो सका. पंडरिया पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश तेज कर दी है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB



