महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में मेहमान प्रवक्ता पदों के लिए आवेदन आमंत्रित, नेहरु मेडिकल कॉलेज में 210 डॉक्टरों की होगी भर्ती, जानिए डिटेल

Applications invited for guest lecturer posts in Women's Industrial Training Institute, 210 doctors will be recruited in Nehru Medical College, know details

महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में मेहमान प्रवक्ता पदों के लिए आवेदन आमंत्रित, नेहरु मेडिकल कॉलेज में 210 डॉक्टरों की होगी भर्ती, जानिए डिटेल

नेहरु मेडिकल कॉलेज में 210 डॉक्टरों की होगी भर्ती

रायपुर : छत्तीसगढ़ के पं. जवाहरलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज में पहली बार 210 डॉक्टरों की संविदा भर्ती के लिए वॉक-इन इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है. यह इंटरव्यू 20 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से होगा.
इतने बड़े पैमाने पर भर्ती पहली बार हो रही है. और पर्याप्त उम्मीदवार मिलने पर समय कम पड़ सकता है. इसीलिए केवल एक दिन के लिए यह प्रक्रिया आयोजित की गई है. आमतौर पर 100 से कम पदों के लिए वॉक-इन इंटरव्यू होता था.
नेहरु मेडिकल कॉलेज में हर महीने वॉक इन होता है. ताकि खाली पदों को भरा जा सके. पहली बार कार्डियो थोरेसिक एंड वेस्कुलर सर्जरी विभाग के लिए 12 असिस्टेंट प्रोफेसर, परयूजिनिस्ट व फिजिशियन असिस्टेंट के 3-3 पदों पर भी भर्ती की जाएगी. सीटीवीएस के असिस्टेंट प्रोफेसरों में क्रिटिकल केयर के 3, मेडिसिन के 2, पीडियाट्रिक के 3, एनीस्थीसिया के 2 व कार्डियक एनीस्थीसिया के दो पदों पर भर्ती की जाएगी.
वहीं 3 सीनियर रेसीडेंट की भर्ती भी की जाएगी. दूसरे विभागों में असिस्टेंट प्रोफेसरों के 56, सीनियर रेसीडेंट के 106 पदों पर भर्ती की जाएगी. सभी भर्ती संविदा पर की जाएगी. कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसरों को 95 हजार, एसोसिएट को 1.55 लाख और प्रोफेसरों को हर महीने 1.90 लाख वेतन दिया जा रहा है. निजी मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों की मुकाबले में ये कम है. यही तर्क देकर ज्यादातर डॉक्टर ज्वाइन करने से बच रहे हैं.
शपथपत्र व एनपीए का विवाद भी चरम पर
नेहरु समेत प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों में शपथपत्र और एनपीए का विवाद चरम पर है. दरअसल स्वास्थ्य विभाग ने आयुष्मान योजना में पंजीकृत निजी अस्पतालों से ये शपथपत्र मांगा है कि उनके अस्पताल में कोई भी सरकारी डॉक्टर सेवाएं नहीं दे रहे हैं. ये आर्डर विभाग के लिए गले का फांस बन गया है. दरअसल इसी विवाद के बाद डीकेएस, आंबेडकर अस्पताल, राजनांदगांव, दुर्ग और रायगढ़ मेडिकल कॉलेजों में डॉक्टरों ने नौकरी छोड़ी है.
गुरुवार को आंबेडकर में जनरल सर्जरी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. एसएन गोले ने नौकरी छोड़ दी है. उन्होंने नवा रायपुर स्थित निजी मेडिकल कॉलेज ज्वाइन किया है. डीकेएस में दो यूरो सर्जन, एक न्यूरो सर्जन व एक न्यूरोलॉजिस्ट इस्तीफा देकर चले गए हैं. दूसरा विवाद एनपीए को लेकर है. शासन ने एनपीए लेने वाले डॉक्टरों के नाम सार्वजनिक कर दिया है. इस विवाद में भी नए डॉक्टर ज्वाइन नहीं करना चाहते हैं.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI

महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में मेहमान प्रवक्ता पदों के लिए आवेदन आमंत्रित

नारायणपुर : महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आईटीआई) नारायणपुर ने मेहमान प्रवक्ता पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. छोटेडोंगर आई.टी.आई में स्टेनो (हिंदी) और नारायणपुर आईटीआई में विद्युतकार के पद पर 14 से 24 दिसम्बर 2024 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है.

ऑफिसियल नोटिफिकेशन - PDF
इच्छुक अभ्यर्थी तय समय सीमा में आवेदन पत्र संस्था में जमा कर सकते हैं. ज्यादा जानकारी के लिए महिला आईटीआई नारायणपुर कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI