स्वतंत्रता दिवस पर तीर्थयात्रा के लिए दुर्गापुर जा रही बस की ट्रैक्टर से टक्कर, 11 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत, CM ने दो-दो लाख मुआवजे का किया ऐलान
Bus going to Durgapur for pilgrimage on Independence Day collided with tractor, 11 devotees died tragically, CM announced compensation of two lakhs each
बर्दवान : पश्चिम बंगाल के पूर्वी वर्धमान जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. एक बिहार के तीर्थ यात्रियों से भरी बस और ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर में 11 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. 35 घायलों को बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. जबकि 20 से ज्यादा श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा सरसावा घाट के पास हुआ. जिसमें मृतक और घायल मोतिहारी जिले के चिरैया थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस हादसे पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने इस घटना को अत्यंत दुखद बताते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की. नीतीश कुमार ने हादसे में मृत बिहार के निवासियों के परिवारों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान करने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री की तरफ से घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि दी जाएगी. उन्होंने अधिकारियों को पश्चिम बंगाल सरकार के साथ समन्वय स्थापित कर मृतकों के शवों को उनके घरों तक पहुंचाने और घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था करने का आदेश दिया है.
मृतक के परिजन ने बताया कि हादसे का शिकार हुई बस तीर्थयात्रियों को लेकर मोतिहारी के छतौनी लौट रही थी. ये तीर्थयात्री हाल ही में देवघर और गंगासागर की यात्रा पूरी कर चुके थे. गुरुवार देर रात वर्धमान के सरसावा घाट के पास बस की ट्रैक्टर ट्रॉली से टक्कर हो गई. इस भीषण टक्कर में 10 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में दो महिलाएं और आठ पुरुष शामिल हैं. जबकि एक अन्य ने बाद में दम तोड़ दिया. मृतकों में सरसावा, ललबेगिया और चिरैया गांव के लोग शामिल हैं.
हादसे की खबर मिलते ही मोतिहारी जिला प्रशासन सक्रिय हो गया. जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने बताया कि पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुट गई हैं. घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. प्रशासन मृतकों की पहचान और हादसे के कारणों की जांच में भी लगा हुआ है.
हादसे की खबर जैसे ही मोतिहारी के चिरैया थाना क्षेत्र के गांवों में पहुंची, वहां मातम छा गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. अचानक हुई मौत ने पूरे समुदाय को झकझोर कर रख दिया. स्थानीय लोग और प्रशासन मृतकों के परिजनों को सांत्वना देने और हर संभव सहायता प्रदान करने में जुटे हैं.
प्रशासन ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, तेज रफ्तार के कारण यह हादसा हुआ हो सकता है. हालांकि, सटीक कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जांच की जा रही है. पश्चिम बंगाल और बिहार प्रशासन मिलकर इस मामले में समुचित कार्रवाई कर रहे हैं.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB



