एक जमीन को दो अलग-अलग लोगों को बेचकर 22 लाख रुपये की धोखाधड़ी, पुलिस ने 3 ठगबाज सगे भाईयों को किया गिरफ्तार

Fraud of Rs 22 lakh by selling a piece of land to two different people, police arrested 3 fraudster brothers

एक जमीन को दो अलग-अलग लोगों को बेचकर 22 लाख रुपये की धोखाधड़ी, पुलिस ने 3 ठगबाज सगे भाईयों को किया गिरफ्तार

बलौदाबाजार : बलौदाबाजार जिला के थाना लवन की पुलिस ने जमीन खरीदी-बिक्री के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. खास बात यह है कि तीनों आरोपी सगे भाई हैं. जिन्होंने एक ही जमीन को दो अलग-अलग पक्षों को बेचकर 22 लाख रुपये की धोखाधड़ी की. प्रार्थी संतोष कुमार ताम्रकार (निवासी वार्ड क्रमांक 05, लवन) ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसने कन्हैयालाल साहू, कन्हाईलाल साहू और पदुमलाल साहू से लवन-अहिल्दा मार्ग पर स्थित एक जमीन को ₹76 लाख में खरीदने का सौदा किया था.
इस सौदे के तहत ₹10 लाख की बयाना राशि चेक के जरिए से दी गई. और 24 नवंबर 2023 को फिर ₹12 लाख नकद दिए गए. जिससे कुल ₹22 लाख रुपये की अग्रिम राशि का भुगतान किया गया. प्रार्थी को जून 2024 में रजिस्ट्री की उम्मीद थी. लेकिन आरोपी लगातार टालमटोल करते रहे. जब प्रार्थी ने जांच-पड़ताल की. तो पता चला कि 3 जनवरी 2025 को आरोपियों ने वही जमीन किसी और को बेच दी. जब प्रार्थी ने अपने ₹22 लाख वापस मांगे. तो आरोपियों ने इंकार कर दिया.
पुलिस की त्वरित कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार
प्रार्थी की शिकायत पर थाना लवन में अपराध क्रमांक 90/2025 के तहत धारा 318(4), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया. लवन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया. पूछताछ में आरोपियों ने जुर्म करना कबूल कर लिया.
लवन पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश करने की प्रक्रिया शुरु कर दी है. इस कार्रवाई से जमीन सौदों में धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त संदेश गया है.
गिरफ्तार आरोपी
1️⃣ कन्हैयालाल साहू (उम्र 50 साल, निवासी वार्ड नंबर 02, लवन)
2️⃣ कन्हाईलाल साहू (उम्र 35 साल, निवासी वार्ड नंबर 02, लवन)
3️⃣ पदुमलाल साहू (उम्र 45 साल, निवासी वार्ड नंबर 02, लवन; हाल निवासी ग्राम केंवटाडीह, थाना पचपेडी, जिला बिलासपुर)
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI