आग की लपटों में झुलस गईं मां-बेटी, 7 साल की बच्ची संग घर में जिंदा जली पति से अलग मायके में रह रही मां, परिवार में फैला मातम
Mother and daughter were burnt in the flames, 7-year-old girl was burnt alive in the house, mother is living separately from her husband in her maternal home, mourning spread in the family
दुर्ग/नंदिनी : दुर्ग जिले के नंदिनी बीएसपी टाउनशिप स्थित स्ट्रीट नंबर 36 के क्वार्टर में सोमवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा सामने आया. आग लगने की इस घटना में 35 साल की जागेश्वरी साहू और उसकी 7 साल की बेटी दिव्यांशी साहू की जलकर मौत हो गई. आग कैसे लगी, मामला आत्महत्या का है या कुछ और, अभी यह साफ नहीं हो पाया है. पुलिस हर पहलुओं पर जांच कर रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक जागेश्वरी साहू के पिता भिलाई स्टील प्लांट (बीएसपी) के सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं, रोज़ाना की तरह सुबह करीब छह बजे टहलने निकले थे. जब वे वापस लौटे तो उन्होंने देखा कि घर से धुआं उठ रहा है. फौरन पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया. जो अंदर से बंद था. अंदर जाते ही देखा कि मां-बेटी आग की लपटों में झुलस चुके थे.
खबर मिलते ही थाना नंदिनी की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई करते हुए घटना की जांच शुरु की. पुलिस द्वारा सभी संभावित पहलुओं से जांच की जा रही है. मौके पर वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंचे और हालात का जायजा लिया.
पुलिस ने दोनों के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज कचंदूर भेज दिया. फिलहाल घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है और यह जांच का विषय बना हुआ है कि आग दुर्घटनावश लगी या इसके पीछे कोई अन्य कारण है.
रहस्यमयी परिस्थितियां:
जागेश्वरी ने एक दिन पहले ही अपने पड़ोसी को कुछ जरुरी दस्तावेज सौंपे थे और कहा था कि वह अपनी मां से मिलने जा रही है.
कमरा अंदर से बंद था. जिससे खुदकुशी या हादसे की आशंका जताई जा रही है.
पुलिस फॉरेंसिक और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB



