सहकारी समिति में घोटाला, फर्जी बिलों के नाम पर 5.88 लाख का गबन, समिति के पैसे से खरीदा iPhone, रेलवे स्टेशन से प्रबंधक गिरफ्तार

Scam in cooperative society, embezzlement of Rs 5.88 lakh in the name of fake bills, iPhone purchased with the money of the society, manager arrested from railway station

सहकारी समिति में घोटाला, फर्जी बिलों के नाम पर 5.88 लाख का गबन, समिति के पैसे से खरीदा iPhone, रेलवे स्टेशन से प्रबंधक गिरफ्तार

दुर्ग : कोहका स्थित कृषक सेवा सहकारी समिति में प्रभारी प्रबंधक रहते हुए करीब 6 लाख रुपए का गबन करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. समिति के वर्तमान प्राधिकृत अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया.
मिली जानकारी के मुताबिक कोहका कृषक सेवा सहकारी समिति के प्रधिकृत अधिकारी ध्रुव कुमार गुप्ता ने जांच में पाया कि समिति के पूर्व प्रभारी प्रबंधक डाकवर ध्रुवे ने 20 जुलाई 2023 से 24 जून 2024 के बीच बचत बैक में अपने निजी उपयोग के लिए दीपावली उपहार, ऑडिटर,डीमो, सिलक अन्तरण एवं अन्य कारणों से भुगतान पत्रक में प्राधिकृत अधिकार/प्रबंधक एवं प्राप्तकर्ता के तौर पर खुद दस्तखत कर किस्तों में कुल 5,88,202 रुपए की राशि गबन किया है. धुव्र कुमार गुप्ता ने इस मामले में स्मृतिनगर चौकी में 18 जुलाई को जुर्म दर्ज कराया.
स्मृति नगर पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरु करते हुए फौरन पूर्व सहायक प्रबंधक डाकवर ध्रुवे की पतासाजी की. आरोपी दूसरी तरफ शिकायत की भनक लगते ही पूर्व प्रबंधक भागने की तैयारी में जुट गया. ऐसे में पुलिस ने आरोपी को दुर्ग रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया. आरोपी ने गुनाह कबूल करते हुए बताया कि उसने गबन की रकम से एक आई.फोन खरीदा है. आरोपी पूर्व सहायक प्रबंधक डाकवर धुर्वे को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.
आरोपी
डाकवर धुर्वे पिता रामसिंह धुर्वे उम्र 43 साल साकिन श्याम मदिर रोड़ दुर्ग थाना मोहन नगर जिला दुर्ग 
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB