इंस्टाग्राम वाले दोस्त ने हीरोइन बनाने का दिया झांसा, गैस चूल्हा बेचकर मुंबई भाग रही नाबालिग लड़कियों को नागपुर पुलिस ने पकड़ा

Instagram friend deceived them by promising to make them heroines, Nagpur police caught minor girls who were running away to Mumbai after selling gas stove

इंस्टाग्राम वाले दोस्त ने हीरोइन बनाने का दिया झांसा, गैस चूल्हा बेचकर मुंबई भाग रही नाबालिग लड़कियों को नागपुर पुलिस ने पकड़ा

दुर्ग/भिलाई : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. भिलाई से घर से बिना बताए चार नाबालिग लड़कियां हीरोइन बनने मुंबई के लिए रवाना हुई थी. जिसके बाद से परिजन काफी परेशान हो गए थे. वहीं ममाले की खबर पुलिस को मिलने के बाद छानबीन शुरू की गई. जांच के दौरान आरपीएफ और जीआरपी की मदद से नाबालिग बालिकाओं को सुरक्षित नागपुर से बरामद किया गया है.
यहां 21 जुलाई को चार नाबालिग लड़कियां रायपुर के महादेव घाट घूमने गई थीं. लेकिन इसके बाद वे अचानक लापता हो गई. परिजनों द्वारा खोजबीन के बाद भी जब उनका कोई सुराग नहीं मिला. तब अभिभावकों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. उसके बाद पुलिस ने चारों नाबालिग लड़कियों को नागपुर रेलवे स्टेशन से सकुशल रेस्क्यू कर लिया गया और दुर्ग लाया गया.
मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की दोपहर सुपेला क्षेत्र से मुंबई जाने के लिए घर से 12-16 साल की बालिकाएं भाग गई थी. खबर मिलने पर सुपेला पुलिस द्वारा तत्काल घेराबंदी कर सीसीटीवी फुटेज पहले निकला गया. उसके बाद नागपुर रेलवे स्टेशन में आरपीएफ और जीआरपी को मदद से बरामद कर परिजनों को जानकारी दी गई. तीनों नाबालिक बालिकाएं कन्या शाला शांति नगर स्कूल सुपेला में पढ़ाई करते है. इनमें जागृति, सुमन ,पूषा, और विभा( बदला नाम) शामिल है. इनमें से एक बालिका कपड़े की शॉप में काम करती है. विभा की दोस्ती दुकान में काम करने के दौरान पूषा से हुआ था.
चारों बलिकाएं 21 जुलाई को महादेव घाट घूमने जाने का प्लान बनाया. दोपहर में चारों सहेली महादेव घाट घूमने के लिए गई. वापस आते समय शाम होने पर लड़की ने कहा कि जब वह पिछली बार अपनी किसी सहेली के बर्थडे पर गई थी. तो लेट होने से उसके मम्मी पापा ने उसे मारा है. तो मैं घर नहीं जाऊंगी चलो कहीं चल जाते हैं. भाग जाते हैं. नहीं तो मेरे घर वाले बहुत मारेंगे. फिर चारों सहेली प्लान तैयार कर उस लड़की के मौसी के यहां चले गए.
चारों लड़कियों के पास पैसे नहीं थे जिसके बाद प्लान बनाने वाली लड़की ने अपनी मौसी के यहां का गैस चूल्हा बेच दिया. जिससे 300 रुपए मिले. उसे लेकर मौसी के साथ 9 बजे की एक्सप्रेस ट्रेन पर बैठ गए. 1 बजे नागपुर स्टेशन चारों पहुंच गए. फिर सुबह 7 की मुंबई वाली ट्रेन में सवार होकर मुंबई के लिए निकल गए.
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए सुपेला पुलिस ने फौरन एक्शन लिया और सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी के नेतृत्व में जांच शुरू हुई. पुलिस ने सबसे पहले लड़कियों के मोबाइल लोकेशन और महादेव घाट के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. जांच में यह बात सामने आई कि सभी लड़कियां ट्रेन से मुंबई की तरफ रवाना हुई हैं.
वहीं सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि पूछताछ और मोबाइल डेटा की जांच से यह भी खुलासा हुआ कि इन चारों लड़कियों की इंस्टाग्राम पर एक लड़के से दोस्ती हुई थी. जो खुद को मुंबई का निवासी बता रहा था. उस युवक ने ही उन्हें घूमने और हीरोइन बनाने का झांसा देकर मुंबई बुलाया था. पुलिस ने तत्काल नागपुर पुलिस से संपर्क कर संयुक्त प्रयास किए. जिसके बाद चारों नाबालिग युवतियों को नागपुर रेलवे स्टेशन से सकुशल रेस्क्यू कर लिया गया. उन्हें अब दुर्ग लाया जा रहा है. जहां उनसे और पूछताछ की जाएगी. ताकि इस मामले में शामिल युवक और संभावित नेटवर्क का पता चल सके.
सीएसपी तिवारी ने अभिभावकों से अपील किया कि वे अपने बच्चों की सोशल मीडिया गतिविधियों पर नजर रखें. ताकि इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों. सोशल मीडिया पर बढ़ती दोस्ती और आकर्षक झांसे, बच्चों को गलत दिशा में ले जा सकते हैं. पुलिस अब इस मामले में मुंबई लिंक को लेकर आगे की जांच कर रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB