नशा मुक्त समाज की दिशा में बढ़ते कदम, महिलाओं ने नशे के खिलाफ निकाली गांव में जनजागरुकता रैली, बच्चे भी हुए शामिल
Steps towards a drug-free society, women took out a public awareness rally in the village against drug abuse, children also participated
बिलासपुर/सीपत : बिलासपुर जिले के सीपत क्षेत्र में नशे के खिलाफ महिलाओं का जुनून बढ़ चढकर गावो में रैली सभा के रुप में देखने को मिल रहा है. सीपत थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत परसाही के महिलाओं ने अपने घरों से निकाल गली-मोहल्लों में नशे के खिलाफ स्लोगन नारो के साथ रैली निकाली. जिसमें बुजुर्ग महिलाओं के साथ गांव के बच्चे भी शामिल हुई.
नशामुक्त समाज की दिशा में ग्राम पंचायत परसाही की महिलाओं ने अनुकरणीय पहल करते हुए गांव में नशे के खिलाफ जागरुकता रैली निकाली. सीपत थाना क्षेत्र अंतर्गत परसाही में निकली इस रैली में बड़ी तादाद में महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों ने हिस्सा लिया.
महिलाएं अपने घरों से निकलकर हाथों में नशा विरोधी स्लोगन वाली तख्तियां लेकर गली-मोहल्लों में घूमीं और “नशा छोड़ो, जीवन संवारो”, “नशा मुक्त हो गांव हमारा” जैसे नारों से पूरे गांव को जागरुक किया. इस रैली का मकसद समाज को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराना और लोगों को इसके खिलाफ खड़ा करना था.
महिलाओं का कहना है कि वे नशा उन्मूलन के इस अभियान को अब गांव-गांव तक पहुंचाएंगी. रैली ने गांव में सामाजिक चेतना को जागृत करने में अहम भूमिका निभाई.
गांव के गली मोहल्लों से आई सभी महिलाओं ने एक स्वर में नशा मुक्ति की बात कही और परिवार समाज गांव को इससे दूर रखने की मन में ठान ली है.
नशे के खिलाफ महाअभियान में कौशल वस्त्रकार, मनहरण सिंह ठाकुर, लक्ष्मण चंद्रा, अमीर अंचल, श्रीमती गायत्री, पवन कुमार धनुहार, सरपंच ग्राम पंचायत परसाही, बालेश्वर पाटनवार, धनदास महंत, कैलाश गोस्वामी, शिवचंद यादव, राधेश्याम विश्वकर्मा, मंगल सिदार, श्याम मंहत,कविता गोस्वामी, मनीषा पाटनवार, कृष्णा बाई मंहत, प्रभा महंत, उदबासा यादव, परमेश्वरी सिदार, रानी गोस्वामी, रनिया मंहत, शुक्रिता सिदार महिलाएं शामिल थी.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB



