रेत के अवैध भंडारण को लेकर सख्त एक्शन, बीजेपी नेता पूर्व उपाध्यक्ष पवन साहू समेत 5 ठेकेदारों पर लाखों का जुर्माना, मचा हड़कंप

Strict action regarding illegal storage of sand fine of lakhs on 5 contractors including BJP leader and former vice president Pawan Sahu created panic

रेत के अवैध भंडारण को लेकर सख्त एक्शन, बीजेपी नेता पूर्व उपाध्यक्ष पवन साहू समेत 5 ठेकेदारों पर लाखों का जुर्माना, मचा हड़कंप

रायपुर : छत्तीसगढ़ में बीजेपी नेता समेत 5 ठेकेदारों पर प्रशासन ने लाखों रुपए का जुर्माना लगाया है. यह कार्रवाई बलौदा बाजार जिले में रेत के अवैध भंडारण को लेकर की गई है। तय मात्रा से अधिक रेत डंप करने वाले  ठेकेदारों पर कार्रवाई की गई है. इन पर करीब 12 लाख का जुर्माना लगाया गया है।
बलौदा बाजार जिले में पूर्व सीजन में ही चेन माउंटेन मशीनों के उपयोग पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है. इन मशीनों से बड़ी तादाद में रेत निकाली जाती है. इससे न सिर्फपर्यावरण को नुकसान होता है. बल्कि प्राकृतिक संसाधनों का बेहिसाब दोहन भी होता है.
इसका नतीजा यह होता है कि ठेकेदार तय मात्रा से ज्यादा रेत डंप कर लेते हैं. राजस्व और खनिज विभाग की संयुक्त टीम की तरफ से ऐसे ठेकेदारों के यहां छापामार कार्रवाई की गई.
इस कार्रवाई में डोंगरीडीह में भूनेश्वर बंजारे 3 लाख 70 हजार रुपए, पुशगड़ में 30 हजार रुपए, बलौदा बाजार में 27 हजार रुपए और सेमरिया में 73 हजार रुपए का अवैध रेत डंप करने पर जुर्माना वसूल लगाया गया है.
 तय मात्रा से ज्यादा रेत डंप करने पर करदा में बीजेपी नेता और बलौदा बाजार जनपद के पूर्व उपाध्यक्ष पवन साहू पर भी 7 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया. इस कार्रवाई से रेत माफिया में हड़कंप मचा हुआ है. इससे पहले भी जून में कई जगह अवैध रेत डंप करने वालों पर कार्रवाई की गई थी.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb