सियाज कार से जा रहे आरोपी की फिल्मी स्टाइल में गिरफ्तारी, अंबिकापुर की पुलिस ने भिलाई में ठगी के आरोपी को किया गिरफ्तार
The accused travelling in a Ciaz car was arrested in a filmy style, Ambikapur police arrested the accused of fraud in Bhilai
दुर्ग : भिलाई में अंबिकापुर पुलिस ठगी के आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी अपनी सियाज कार से जा रहा था. तभी पुलिस की वैन फिल्मी स्टाइल में उसके सामने आई और कार के रुकते ही आरोपी को सीधे वैन में बैठाया और अंबिकापुर लेकर गई.
मिली जानकारी के मुताबिक रसपाल सिंह के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज है. पुलिस से बचने के लिए आरोपी भिलाई के श्रीराम अपार्टमेंट जामुल भिलाई में रह रहा था. पुलिस को इसकी जानकारी मिलते ही एक टीम शनिवार शाम जामुल थाने पहुंची थी. इसके बाद जामुल पुलिस की मदद से उसे कैलाश नगर में पुलिस की वैन फिल्मी स्टाइल में उसके सामने आई और कार के रुकते ही आरोपी को सीधे वैन में बैठाया और अंबिकापुर लेकर गई
पुलिस ने जब आरोपी को गिरफ्तार किया तो उसकी सियाज कार से एक बैग मिला है. जिसे उसने डिग्गी में छिपाकर रखा था. कुछ लोगों का कहना था कि बैग पैसों से भरा हुआ था. इस अफवाह में कोई पुख्ता सच्चाई तो नहीं मिली। जब पुलिस से बात की गई तो पता चला कि बैग मिला था. लेकिन उसके अंदर उसके कुछ डॉक्यूमेंट मिले हैं. जिसकी जांच की जा रही है.
इस पूरी कार्रवाई में जामुल थाने की पुलिस भी अंबिकापुर पुलिस के साथ थी. पुलिस अंबिकापुर जिले के मणिपुर थाना से आई थी. पुलिस को काफी दिनों से रसपाल सिंह बगड़िया उम्र 50 साल की तलाश थी.
आरोपी ग्रीन गार्डन कॉलोनी शुभम विहार मंगला बिलासपुर का रहने वाला है. पुलिस को मुखबिर से टिप मिली थी कि रसपाल सिंह भिलाई के कैलाश नगर पहुंच रहा है. जैसे ही आरोपी कैलाश नगर हाउसिंग बोर्ड में अपोलो फार्मेसी के सामने पहुंचा पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI



