खेत में मिली 25 वर्षीय युवक की लाश, गले में चोट के निशान, हत्या की आशंका, इलाके में फैली सनसनी, सदमे में परिजन, जांच में जुटी पुलिस
The body of a 25-year-old youth was found in a field, marks of injury on the neck, suspicion of murder, sensation spread in the area, family in shock, police engaged in investigation
जशपुर/पत्थलगांव : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के गृह जिला जशपुर के पत्थलगांव शहर के वार्ड क्रमांक 15 स्थित मैरिज गार्डन के पीछे एक खेत में 25 वर्षीय युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मृतक युवक की पहचान कापू थाना क्षेत्र के रानपुर नवापारा निवासी सुधन दास के रुप में की जा रही है. जो आमाकानी में एक शादी समारोह में शामिल होने आया था.
स्थानीय लोगों की खबर पर पुलिस मौके पर पहुंची. शव की हालत देखकर ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताई है. क्योंकि युवक के गले में चोट के गहरे निशान पाए गए हैं। प्रारंभिक जांच में यह संदेह भी जताया जा रहा है कि कहीं और हत्या कर शव को यहां फेंका गया होगा. घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरु कर दिया है.
पत्थलगांव एसडीओपी डॉ ध्रुवेश जायसवाल ने बताया कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा. इस घटना से आमजन में दहशत का माहौल है. वहीं परिजन गहरे सदमे में हैं. अब देखना होगा कि युवक की पत्थलगांव में उपस्थिति और उसकी संदिग्ध मौत के पीछे की सच्चाई क्या है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB



