नगर निगम सभा में जमकर बवाल, बीजेपी पार्षदों ने पानी से भरा कंटेनर मेयर पर डालने का किया प्रयास, महापौर ने की निंदा, हंगामा करते रहे पार्षद
There was a huge uproar in the Municipal Corporation meeting, BJP councillors tried to pour a container full of water on the mayor, the mayor condemned it, councillors continued to create a ruckus
रायपुर/बीरगांव : नगर निगम में बजट भाषण के दौरान बवाल खड़ा हो गया. बजट भाषण के दौरान विपक्षी पार्षदों ने महापौर महापौर नंदलाल देवांगन पेश के टेबल पर पानी उढ़ेल दिया. जिसके बाद सामान्य सभा में महौल गरमा गया. महापौर नंदलाल देवांगन 2025-26 का बजट पेश कर रहे थे. इसी दौरान विपक्ष के पार्षदों ने उनके टेबल पर कैन से पानी डाल दिया और महापौर मुर्दाबाद के नारे लगाए.
मिली जानकारी के मुताबिक गर्मी के चलते क्षेत्र मे पानी की विकराल समस्या को देखते हुए रायपुर के बीरगांव नगर निगम के सभाकक्ष में पार्षदों के बीच जमकर बवाल हो गया. बजट भाषण के दौरान भाजपा पार्षदों ने पानी से भरा कंटेनर महापौर पर ही उड़ेल दिया. जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है.
ये पार्षद वार्ड में पानी नहीं मिलने पर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. हंगामे के बीच 149 करोड़ का बजट भी पेश किया गया. वही इस बीच दोनों दलों के पार्षदों ने एक दूसरे के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
सभाकक्ष में ही पानी गिराने के बाद दोनों पक्षों के पार्षदों की तरफ से नारेबाजी हुई. इस घटना के बाद महापौर ने भी आपत्ति जताई है. उनका कहना है कि भाजपा पार्षद मुद्दाविहीन हो गए हैं. उसी वजह से यह सब कर रहे हैं.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB



