नौकरी दिलाने का झांसा देकर ग्रामीणों से 14 लाख की ठगी, जनपद पंचायत अधिकारी पर लगा गंभीर आरोप, जांच में जुटी पुलिस
Villagers were cheated of Rs 14 lakh on the pretext of getting them jobs, serious allegations were made against the District Panchayat Officer, police started investigation
बालोद : छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में जनपद पंचायत के करारोपण अधिकारी सूर्यप्रकाश द्विवेदी ने गुंडरदेही के 11 लोगों को नौकरी का झांसा देकर 14 लाख रुपये ठग लिया. अधिकारी ने लोगों को बताया कि प्रदेश में 70 नए जनपद पंचायत खुलने वाले हैं. इन जनपदों में कंप्यूटर ऑपरेटर समेत कई पदों पर भर्ती के नाम पर ठगी कर ली.
उन्होंने हर व्यक्ति से औसतन 3 लाख रुपये की मांग की. कुछ लोगों ने पूरी रकम दे दी. जबकि कुछ ने एडवांस में पैसे दिए. अधिकारी के ट्रांसफर होन के बाद जब लोगों ने नौकरी के सिलसिले में उनसे संपर्क किया तो कांटेक्ट नहीं हो पाया. इसके बाद ठगी का अहसास होने पर पीड़ितों ने अधिकारी के खिलाफ बालोद एसपी ऑफिस में शिकायत की है.
जनपद पंचायत गुंडरदेही में सूर्यप्रकाश द्विवेदी जनपद पंचायत के करारोपण अधिकारी के पद पर पदस्थ हैं. सूर्यप्रकाश ने यहां के लोगों को बताया कि प्रदेश में 70 नए जनपद पंचायत खुलने वाले हैं. इन जनपदों में कंप्यूटर ऑपरेटर, क्लर्क और चपरासी समेत कई पदों पर भर्तियां होंगी. उन्होंने हर व्यक्ति से औसतन 3 लाख रुपये की मांग की. कुछ लोगों ने पूरी रकम दे दी. जबकि कुछ ने एडवांस में पैसे दिए. इसी बीच सूर्यप्रकाश का ट्रांसफर गुंडरदेही से डौंडी लोहारा हो गया. जब इस बात की जानकारी लोगों को हुई तो नौकरी के सिलसिले में अधिकारी से बात करने की कोशिश की.
पीड़ितों ने जब सूर्यप्रकाश को फोन किया तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ मिला. इस पर लोगों को ठगी का अहसास हुआ. तब पीड़ितों ने जनवरी 2024 में बालोद के एसपी से शिकायत की. लेकिन साल भर बीतने के बाद भी अधिकारी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई. पीड़ितों ने जब अप्रैल 2025 में अधिकारी के खिलाफ सीएम हाउस में शिकायत की. सीएम हाउस ने जब इस मामले में बालोद एसपी को कार्रवाई के निर्देश तब पुलिस हरकत में आई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. आरोपी अधिकारी पहले जनपद पंचायत गुंडरदेही में पदस्थ था और वर्तमान में लोहारा में कार्यरत है.
पीड़ित गणेश राम साहू ने बताया कि अब वे ठगे हुए महसूस कर रहे हैं. क्योंकि कोई नया जनपद खुला ही नहीं है. पीड़ित परिवारों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. मामले की शिकायत मुख्यमंत्री निवास में भी की गई है. जिसकी प्रतिलिपि पुलिस को भेजी गई है.
ग्राम कुथरेल निवासी गणेश राम साहू ने बताया कि उन्होंने 9 अक्टूबर 2021 को जनपद कार्यालय के पास अधिकारी को नकद पैसा दिया था. उस समय गांव का एक बुजुर्ग भी उनके साथ था. अधिकारी ने कहा था कि नया जनपद खुलने वाला है और उसमें कंप्यूटर ऑपरेटर की पोस्ट पर नियुक्ति करवा देगा. गणेश राम ने अपनी दो बेटियों और एक बेटे के नाम से रकम दी थी.
ग्राम जरवाय निवासी धर्मेंद्र साहू ने भी आरोप लगाया कि करारोपण अधिकारी ने उनसे बारी-बारी से पैसे लिए और जनपद कार्यालय के बाहर बुलाकर नकद रकम लिए. उन्होंने अपने दो बेटों और रिश्तेदारों के लिए नौकरी लगवाने के लिए पैसे दिए थे. धर्मेंद्र ने बताया कि उनका भाई सरपंच है और जब वह ऑडिट के सिलसिले में गुंडरदेही जाता था. जब वहां उनसे मुलाकात होती थी.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB



