छठी कार्यक्रम में चिकन-मटन खाने के बाद 4 बच्चों समेत 15 लोग फूड पॉइजनिंग के हुए शिकार, 8 वर्षीय मासूम बच्ची की मौत, सीएम साय ने जताया दुख

15 people including 4 children became victims of food poisoning after eating chicken and mutton in the sixth program, 8 year old innocent girl died, CM Sai expressed grief.

छठी कार्यक्रम में चिकन-मटन खाने के बाद 4 बच्चों समेत 15 लोग फूड पॉइजनिंग के हुए शिकार, 8 वर्षीय मासूम बच्ची की मौत, सीएम साय ने जताया दुख

कोंडागांव : कोंडागांव जिले में 4 बच्चों समेत 15 लोग फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए हैं। वहीं 8 साल की बच्ची की मौत भी हो गई. बुधवार को छठी कार्यक्रम में चिकन-मटन खाने से 15 लोग बीमार हुए थे. जो अस्पताल में भर्ती है. आश्रम में पढ़ने वाली कक्षा दूसरी की छात्रा जयंती कोर्राम भी फूड पॉइजनिंग की शिकार हुई थी. बच्ची को अस्पताल ले जाने के दौरान उसने दम तोड़ दिया. घटना मर्दापाल थाना इलाके के हंगवा गांव की है. प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने घटना पर दुख जताया है। सीएम ने सोशल में लिखा –
“कोंडागांव जिले के मर्दापाल क्षेत्र के ग्राम हंगवा में फूड पॉइजनिंग से एक बच्ची की मृत्यु और 15 लोगों के बीमार होने की खबर अत्यंत दुःखद है। घटना की जानकारी मिलते ही मंत्रिमंडल के साथी श्री केदार कश्यप जी ने जिला अस्पताल पहुंचकर पीड़ितों का हालचाल जाना। मामले में अधिकारियों एवं चिकित्सकों को इलाज की बेहतर व्यवस्था के लिए निर्देशित किया गया है। ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने व पीड़ितों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।”
डॉक्टर बोले- हो रहा सुधार
सिविल सर्जन डॉ. आर.सी. ठाकुर के मुताबिक, अस्पताल में भर्ती सभी मरीजों की हालत में तेजी से सुधार हो रहा है. अंतू राम की हालत ज्यादा नाजुक थी. उसके स्वास्थ्य में भी सकारात्मक बदलाव देखा जा रहा है. डॉक्टरों ने कहा कि मरीजों को पूरा स्वस्थ होने के बाद ही अस्पताल से छुट्टी दी जाएगी.
दरअसल बुधवार को हंगवा गांव में तुलाराम कोर्राम ने अपनी बेटी का छठी कार्यक्रम रखा था जहां चिकन-मटन खाने के बाद गांव के 15 लोग बीमार हो गए थे. इनमें बच्चे-बूढ़े सभी शामिल थे. पेट दर्द और दस्त की शिकायत के बाद सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
बताया जा रहा है बच्ची जयंती कोर्राम उम्र 8 साल हंगवा आश्रम की कक्षा दूसरी की छात्रा थी. जिसे जगदलपुर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई. वहीं भर्ती मरीजों में सविता, तुमेश्वरी मांडवी, दीपिका उम्र 13 साल, पंचू, अनिल कुमार, सविता मांडवी उम्र 11 साल, अन्तु कोर्राम, राजनयी, सारिका कोर्राम उम्र 14 साल, हर्षिता कोर्राम, सुमति कोर्राम, पूजा कोर्राम, असमन कोर्राम, सोनई कोर्राम और असिका कोर्राम उम्र 17 साल शामिल हैं.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI