नौकरी लगाने और जमीन के नाम पर 30 लाख की ठगी, आरोपी यशवंत पटनायक गिरफ्तार, बाकी आरोपियों की तलाश जारी
30 lakh fraud in the name of job and land accused Yashwant Patnaik arrested search for other accused continues
रायगढ़ : बिलासपुर के बुजुर्ग से लाखों की ठगी का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
के साथ 30.61 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है बाकी आरोपियों की तलाश जारी है.
मिली जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ के बिलासपुर निवासी कौशल प्रसाद कौशिक उम्र 66 साल 2016 में गेवरा परियोजना में कार्यरत अपने सहकर्मी के रिश्तेदार श्रीमती निर्मला निषाद से बच्चों की नौकरी के बारे में चर्चा की. निर्मला ने रायगढ़ निवासी सतीश साहू का परिचय दिया.
सतीश ने नौकरी का झांसा देकर कौशल प्रसाद से पहले 1,17,000 रुपये नकद और बैंक खातों में मंगवाए. वर्ष 2018 में सतीश ने यशवंत पटनायक निवासी ग्राम गोढ़ी, तमनार से मुलाकात कराई. जिसने जिंदल कंपनी में नौकरी दिलाने और जमीन दिलाने का झांसा देकर 29,44,800 रुपये की ठगी की. कुल मिलाकर आरोपियों ने 30,61,800 रुपये की धोखाधड़ी को अंजाम दिया.
वर्ष 2022 में, यशवंत ने फिर ठगी का नया जाल बिछाया. उसने जिंदल कंपनी के सोलर प्लांट के लिए गोढ़ी गांव में जमीन चिन्हित होने और बाजार मूल्य से कम कीमत पर जमीन दिलाने का झांसा दिया. कौशल प्रसाद और उनके मित्र ने जमीन देखने गए. लेकिन गांव में जमीन या कागजात के बारे में कोई प्रमाण नहीं मिला. जब पैसे वापस मांगने की बारी आई. तो यशवंत ने अप्रैल 2024 में पंजाब नेशनल बैंक का 10 लाख रुपये का चेक व्हाट्सएप पर भेजा. बैंक जाने पर पता चला कि यशवंत का खाता दो साल पहले ही बंद हो चुका है.
ठगी का शिकार होने के बाद कौशल प्रसाद ने 1 दिसंबर 2024 को कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई. थाना कोतवाली में आरोपी सतीश साहू, यशवंत पटनायक और आरोपिया निर्मला निषाद के खिलाफ अप.क्र. 727/2024 धारा 420, 34 भादंवि के तहत पुलिस ने मामला दर्ज कर मुख्य आरोपी यशवंत पटनायक पिता स्व विश्वनाथ पटनायक उम्र 49 साल निवासी ग्राम गोढ़ी, थाना तमनार जिला रायगढ़ को गिरफ्तार कर लिया.
यशवंत ने पूछताछ में कबुल किया कि उसने बैंक खाते और फोन पे के जरिए करीब 10 लाख रुपये हड़पे हैं. पुलिस ने आरोपी यशवंत पटनायक को रिमांड पर भेजा गया. धोखाधड़ी में शामिल अन्य आरोपी सतीश साहू और श्रीमती निर्मला निषाद की तलाश जारी है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI



