रायपुर में बिजली विभाग का AE प्रवीण साहू पर ACB का शिकंजा, 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, भिलाई से कनेक्शन

ACB tightens its grip on AE Praveen Sahu of Raipur Electricity Department, arrested red handed while taking bribe of 25 thousand rupees, connection with Bhilai

रायपुर में बिजली विभाग का AE प्रवीण साहू पर ACB का शिकंजा, 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, भिलाई से कनेक्शन

रायपुर : एसीबी ने एक लंबे अर्से बाद राजधानी में रिश्वत का मामला दर्ज किया है. एसीबी ने बिजली कनेक्शन के नाम पर रिश्वत मांगने वाले इंजीनियर को रंगे हाथ पकड़ा है. सीएसपीडीसीएल में एई प्रवीण साहू को पकड़ा है.
मिली जानकारी के मुताबिक भिलाई के चरोदा निवासी बी. शिवाजी राव ने ACB रायपुर में शिकायत की थी कि उन्होंने अपने एसी सर्विस के कारोबार के लिए 12 किलोवाट थ्री-फेस बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन किया था.
यह आवेदन रायपुर के चंगोराभाठा जोन में किया गया था. कनेक्शन देने के बदले में वहां पदस्थ सहायक अभियंता प्रवीण साहू ने 25,000 रुपये की रिश्वत की मांग की. शिकायतकर्ता रिश्वत नहीं देना चाहता था. इसलिए उसने ACB को इसकी जानकारी दी.
शिकायत के सत्यापन के बाद ACB रायपुर ने 21 अप्रैल 2025 को ट्रैप की योजना बनाई और प्रवीण साहू को 25,000 रुपये लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया. अब अभियंता प्रवीण साहू के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7 के तहत कार्रवाई की जा रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB