कार ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत, बीएम शाह हॉस्पिटल ने घायल को भर्ती करने से किया मना, शंकराचार्य में इलाज के दौरान तोड़ा दम

Car hit the bike, one died, BM Shah Hospital refused to admit the injured, died during treatment at Shankaracharya

कार ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत, बीएम शाह हॉस्पिटल ने घायल को भर्ती करने से किया मना, शंकराचार्य में इलाज के दौरान तोड़ा दम

दुर्ग/भिलाई : भिलाई में तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. गंभीर रुप से घायल को एडमिट करने से बीएम शाह हॉस्पिटल ने मना कर दिया. उसके बाद शंकराचार्य हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. लेकिन पुलिस को खबर नहीं दी गई. जब युवक की मौत हो गई तब पुलिस को मेमो रिपोर्ट से दो दिन बाद जानकारी मिली. यह हादसा जामुल थाना इलाके के फौजी नगर का है
मिली जानकारी के मुताबिक राकेश सिंह उम्र 36 साल 6 मार्च की दोपहर अपने दोस्त के साथ बाइक पर खाना खाने घर जा रहा था. जैसे ही अनंत फर्नीचर दुकान के सामने अर्टिगा कार नम्बर CG07 CG 1978 ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी. कार सवार घायल को बीएम शाह हॉस्पिटल ले गया. जहां डॉक्टरों ने उसे भर्ती करने से मना कर दिया.
इसके बाद उसे श्री शंकराचार्य मेडिकल अस्पताल ले जाया गया. वहां एक दिन इलाज के बाद राकेश को दूसरे दिन 7 मार्च को 7:10 बजे उसे मृत घोषित कर दिया गया. वहीं दूसरे की हालत सामान्य है. 8 मार्च की दोपहर लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला स्थित मॉर्चुरी में शव का पोस्टमॉर्टम किया गया. इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.
इस मामले की जांच में परिजनों ने कार ड्राइवर के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस हादसे का पूरा सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है. उस फुटेज में कार में बैठा युवक भी दिखाई दे रहा है. इसके बाद भी पुलिस कार ड्राइवर और मालिक को अभी तक अज्ञात बता रही है.
पुलिस का कहना है कि जांच के बाद जो चीजें सामने आएंगी. उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी. सड़क हादसे में मृतक राकेश सिंह दो भाई थे. राकेश के छोटे भाई की मौत भी दो साल पहले सड़क हादसे में ही हुई थी. उसके बाद राकेश ही मां बाप का एकलौता सहारा था. इस हादसे में उसकी भी मौत हो गई.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI