राजधानी में 8 वर्षीय मासूम बच्चे की खतरनाक चाइनीज मांझे से कटी गर्दन, अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम, परिवार में पसरा मातम
In the capital, an 8-year-old innocent child's neck was cut by a dangerous Chinese manjha, he died during treatment in the hospital, the family is in mourning
रायपुर : यह घटना बेहद दर्दनाक और हृदयविदारक है. पतंग के मांजे से होने वाली ऐसी घटनाएं हर साल कई मासूम जिंदगियों को निगल रही हैं. परिवार के साथ घुमने निकले बच्चे की मांझे की चपेट में आनेसे मौत हो गई. इस हादसे से परिवार में मातम पसर गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक 19 जनवरी 2025 रायपुर के संजय नगर राधा कृष्ण मंदिर, मेन रोड़ में घटी इस घटना में डुण्डा निवासी एक मासूम 8 साल के बच्चे की जान चली गई. बच्चा अपने परिवार के साथ घूमने निकला था. पतंग के मांझे ने बच्चे के गले को गंभीर रुप से काट दिया. जिससे उसकी मौके पर हालत नाजुक हो गई.
घटना स्थल पर मौजूद सैय्यद साजिद, मोईन चिश्ती संजय नगर निवासी ने फौरन इलाज के लिए बच्चे को अस्पताल पहुंचाया. लेकिन डॉक्टरों की कोशिश के बावजूद बच्चे को बचाया नहीं जा सका. यह घटना पतंगबाजी में इस्तेमाल होने वाले खतरनाक मांझे के दुष्प्रभाव को उजागर करती है.
नायलॉन या कांच के टुकड़े से बना यह मांझा इतना तेज होता है कि इससे जानलेवा घाव भी हो सकते हैं. पतंगबाज इसका इस्तेमाल अपने विरोधियों की पतंग काटने के लिए करते हैं.
राज्य सरकार ने एक अधिसूचना में इन पर पूरी पाबन्दी लगा दी गई. लेकिन फिर भी ये पतंग के शौकीनों के हाथों में पहुंच गए.
समाधान की जरुरत :
1. भिलाई के तर्ज पर रायपुर प्रशासन को भी अवैध तरीके से चाइनीज मांझे और अन्य खतरनाक धागे बेचने वालो पर सख्ती करनी चाहिए.
2. जागरुकता अभियान चलाकर लोगों को इसके खतरों के बारे में जानकारी देनी चाहिए.
3. ऐसे हादसों को रोकने के लिए कानून का सख्ती से पालन होना चाहिए.
यह घटना सभी माता-पिता और जिम्मेदार नागरिकों के लिए चेतावनी है कि ऐसी चीजों पर नजर रखें और दूसरों को भी सावधान करें..
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI



