जमीन विवाद में फरसे से हत्या, चाचा ने चौराहे पर दी गाली, भतीजे ने फरसा से काटा गला, खुद थाने पहुंचकर दी घटना की जानकारी
Murder with an axe over a land dispute; uncle abused at a crossroads; nephew slits throat with an axe; reaches police station to report incident
बलौदा बाजार : छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. जहां चाचा-भतीजे के रिश्ते में खून बह गया. मामूली विवाद इतना बढ़ गया कि भतीजे ने अपने ही चाचा की जान ले ली. घटना पलारी थाना क्षेत्र के गितकेरा गांव की है.
मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी यशवंत यादव उम्र 38 साल ने अपने चाचा नारायण यादव उम्र 45 साल की फरसे से हमला कर हत्या कर दी. मृतक नारायण यादव रायपुर से गांव आया हुआ था. चौक-चौराहे में किसी बात को लेकर उसने गाली-गलौज की थी. जिससे तात्कालिक आवेश में आकर घर के पूजा कमरे में रखे भारी लोहे से बना हुआ फरसा से भतीजे ने हमला कर दिया.
बता दें कि भतीजा यशवंत यादव का वार इतना खतरनाक था कि पहले ही वार में मृतक का गर्दन आधे से ज्यादा कट गया. वह फौरन वहीं पर बेहोश होकर गिर पड़ा. इसके बाद आरोपी ने दूसरी बार भी हमला करने की कोशिश की. लेकिन पीछे से आ रही उसकी पत्नी और अन्य लोगों ने उसे रोका. आरोपी काफी गुस्से में था. उसके सिर पर खून सवार था. अगर परिवार जनों द्वारा नहीं रोका जाता तो हो सकता है मृतक का गर्दन धड़ से अलग कर देता.
इतना ही नहीं हत्या करने के बाद आरोपी 15 किलोमीटर दूर थाना पलारी में आकर वारदात के बारे में पुलिस को बताया. वहीं ग्राम गितकेरा के सरपंच ने भी पुलिस को खबर दी. खबर के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने नारायण यादव को अस्पताल भेजा. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पलारी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
प्रार्थी सोनसाय यादव ने थाना पलारी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके पिता जथाराम यादव और चचेरे भाई साधु राम यादव के बीच बीते कई सालों से जमीन विवाद चला आ रहा था. इसी विवाद के कारण दोनों परिवारों के बीच करीब 15–20 साल से बातचीत बंद थी. 14 जनवरी 2026 की रात करीब 7:30 बजे प्रार्थी का भाई नारायण यादव गौठान चौक के पास खड़ा था. तभी आरोपी यशवंत यादव ने लोहे के धारदार फरसे से उसके गले, चेहरे और सिर पर जानलेवा वार कर दिया.
आरोपी
यशवंत यादव उम्र 38 साल निवासी ग्राम गितकेरा थाना पलारी जिला बलौदा बाजार छत्तीसगढ़
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB



