श्रेया अस्पताल में ऑपरेशन, लावारिस हालत में मिला महिला का शव, सदमें में परिजन, परिजनों में आक्रोश, जांच टीम ने पक्षकारों के लिए बयान

Operation at Shreya Hospital, woman's body found abandoned, family in shock, family members angry, investigation team issues statement to parties

श्रेया अस्पताल में ऑपरेशन, लावारिस हालत में मिला महिला का शव, सदमें में परिजन, परिजनों में आक्रोश, जांच टीम ने पक्षकारों के लिए बयान

दुर्ग : दुर्ग जिले के धमधा के श्रेया अस्पताल में लापरवाही का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. ऑपरेशन के बाद गंभीर हुई महिला को अस्पताल प्रबंधन ने बिना परिवार को बताए एम्बुलेंस से शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज भेज दिया. लेकिन वहां महिला को मृत लाकर छोड़ दिया गया और शव लावारिस मानकर मरच्यूरी में रख दिया गया.
धमधा के श्रेया अस्पताल में 55 साल की पद्मा देवी का ऑपरेशन किया गया. परिजनों के मुताबिक 12 अक्टूबर को सर्जरी के बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. इसके बावजूद अस्पताल प्रबंधन ने परिजन को खबर दिए बिना ही दो कर्मचारियों के साथ उन्हें एंबुलेंस से जुनवानी स्थित शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज भेज दिया.
शंकराचार्य अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक महिला को वहां मृत हालत में लाया गया. यह सुनते ही दोनों कर्मचारी अस्पताल से भाग निकले. किसी पहचान पत्र या परिजन के बिना पहुंचे शव को लावारिस मानकर मरच्यूरी में रखवा दिया गया और इसकी खबर पुलिस को दी गई.
परिवार को घटना की जानकारी तब लगी. जब 15 अक्टूबर को शंकरा पहुंचने पर वहां बताया गया कि पद्मा देवी नाम की कोई मरीज भर्ती नहीं है. बाद में मरच्यूरी में पड़े लावारिस शव से पहचान हुई कि वह पद्मा देवी ही हैं. इसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया. परिजन चिरन वर्मा ने 11 नवंबर को सीएमएचओ को शिकायत दी है.
बता दे कि इसके पहले भी श्रेया अस्पताल पर इससे पहले भी लापरवाही के आरोप लग चुके हैं. 2023 में जहर खाए एक मरीज का इलाज आयुष डॉक्टरों द्वारा किया गया था. जिससे उसकी मौत हो गई. मामले की जांच में अस्पताल दोषी पाया गया और प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए इसे एक महीने के लिए बंद किया था.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb?mode=ac_t