धमतरी में आवारा कुत्तों का आतंक, 9 साल की नाबालिग छात्रा पर किया हमला, हालत नाजुक, स्थानीय लोग काफी परेशान, गांव में दहशत का माहौल

Terror of stray dogs in Dhamtari, 9-year-old minor girl attacked, condition critical, local people very upset, atmosphere of panic in the village

धमतरी में आवारा कुत्तों का आतंक, 9 साल की नाबालिग छात्रा पर किया हमला, हालत नाजुक, स्थानीय लोग काफी परेशान, गांव में दहशत का माहौल

धमतरी : छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जिले के अंतिम छोर मैनपुर गांव में आवारा कुत्तों का आतंक है. चौथी कक्षा में पढ़ने वाली 9 साल की छात्रा आन्या नेताम पर आवारा कुत्तों ने हमला हमला कर दिया. यह मामला मैनपुर गांव का है.
मिली जानकारी के मुताबिक मैनपुर गांव में आवारा कुत्तों के झुंड ने 9 साल की एक बच्ची पर हमला कर दिया. जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गई. बच्ची स्कूल से घर लौट रही थी. तभी कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया और उसे बुरी तरह से नोच डाला. बच्ची को फौरन अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने 15 टांके लगाए. हादसे के बाद गांव में दहशत का माहौल है. डॉक्टरों ने बच्ची की नाजुक हालत को देखते हुए उसे रायपुर रेफर कर दिया है. धमतरी के ग्रामीण इलाकों में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है. जिससे स्थानीय लोग काफी परेशान हैं.
ग्रामीणों ने प्रशासन से आवारा कुत्तों की समस्या पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. धमतरी ही नहीं, बल्कि रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और कांकेर जिलों में भी हाल के महीनों में आवारा कुत्तों के हमलों की कई घटनाएं हुई हैं. बावजूद इसके, स्थानीय प्रशासन की कार्रवाई सीमित दिख रही है. जिससे लोगों में नाराज़गी बढ़ी है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB