श्मशान घाट से अस्थियों की चोरी, नाबालिग लड़की की चिता के पास मिला नींबू समेत श्रृंगार का सामान, इलाके में सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

Bones stolen from a cremation ground, cosmetics including lemons found near a minor girl's funeral pyre, causing a sensation in the area, and police investigating.

श्मशान घाट से अस्थियों की चोरी, नाबालिग लड़की की चिता के पास मिला नींबू समेत श्रृंगार का सामान, इलाके में सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

बेमेतरा : छत्तीसगढ़ के बेमेतरा से चोरी का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पैसों या गहनों की चोरी नहीं बल्कि श्मशान घाट से अस्थियों की चोरी की गई है. वहीं चिता के पास में नींबू सहित श्रृंगार का सामान बिखरा मिला. परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है. यह मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है.
मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को बेमेतरा बस स्टैण्ड के पास बालिका जस्मीन यदु की सड़क हादसे में मौत हो गई थी. इसके बाद परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार पिकरी मुक्तिधाम में कर दिया था. वहीं जब वे रविवार को श्मशान घाट में अस्थियां लेने आए तो चिता के पास नींबू और श्रृंगार के सामान बिखरे मिले. इसके साथ ही अस्थियां भी गायब मिली. ऐसे में परिजनों ने अस्थियों के साथ तंत्र मंत्र के लिए छेड़छाड़ करने की आशंका जताई है.
घटना के बाद परिजन और स्थानीय महिलाओं ने थाने पहुंचकर जमकर हंगामा किया. साथ ही अस्थियां चोरी करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने भी मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में सीसीटीवी खंगाल रही है. फिलहाल इस घटना से इलाके में सनसनी फैली हुई है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB