फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी बनकर ज्वेलरी शॉप में धोखाधड़ी, पुलिस ने आरोपी विशाल को कबीरधाम से गिरफ्तार कर भेजा जेल

Fraud in jewelry shop by posing as fake income tax officer, police arrested accused Vishal from Kabirdham and sent him to jail

फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी बनकर ज्वेलरी शॉप में धोखाधड़ी, पुलिस ने आरोपी विशाल को कबीरधाम से गिरफ्तार कर भेजा जेल

मनेन्द्रगढ़ : कबीरधाम जिले में पुलिस ने एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया है, जो फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी बताकर ज्वेलरी शॉप में गहनों की खरीदारी करता था। खरीदी के बाद दुकानदार को फर्जी ऑनलाइन ट्रांजैक्शन दिखाकर फरार हो जाता था.
मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थी राहुल अग्रवाल संचालक अम्बिका ज्वेलर्स ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 7 मार्च 2024 को दोपहर एक व्यक्ति आयकर विभाग अम्बिकापुर का अधिकारी बताकर एक सोने का चैन जिसका वजन 23. 93 ग्राम और चांदी का एक मूर्ति कुल कीमत 167616 रूपये का फर्जी भुगतान का मैसेज दिखाकर धोखाधड़ी कर ले गया.
इस रिपोर्ट पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामला जांच में लिया. आरोपी की लगातार कई जिलों और राज्यो से सम्पर्क कर पता साजी किया जा रहा था. इसी दौरान पता चला कि थाना मनेन्द्रगढ़ की घटना से मिलती जुलती घटना थाना गुना जिला गुना मध्य प्रदेश और थाना कबीरधाम जिला कबीरधाम छग में भी घटना घटित की गई है. मामले का एक आरोपी विशाल आर एन नीलंगे उर्फ दीपेन्द्र उर्फ दीपेन्द्र महेश्वर जिला जेल कबीरधाम छग में था. जिसे अन्य घटना में जिला जेल गुना भेजा गया है. कि थाना मनेन्द्रगढ़ के अपराध में ज्वेलरी शाप से मिले सी.सी.टी.व्ही. फुटेज को सम्बधित जेल में भेजने पर पहचान किया गया कि यही आरोपी थाना मनेन्द्रगढ़ में जुर्म किया गया है.
जिसकी खबर वरिष्ठ अधिकारी पुलिस महानिरीक्षक अंकित गर्ग सरगुजा रेंज सरगुजा और पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह जिला एम.सी.बी, के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वाडेगांवकर एवं एसडीओपी ए. टोप्पो मनेन्द्रगढ के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया. विशेष टीम के द्वारा प्रोण्डक्शन वारण्ट जारी कराकर जिला जेल कबीरधाम छग से थाना मनेन्द्रगढ़ लाकर आरोपी विशाल आर एन नीलंगे उर्फ दीपेन्द्र उर्फ दीपेन्द्र महेश्वरी को प्रोडक्शन वारण्ट के साथ अदालत पेश किया. अदालत की इजाजत मिलने पर औचारिक गिरफ्तारी की गई. और आरोपी को पुलिस रिमाण्ड लेकर आरोपी से घटना के बारे में पुछताछ करने पर जुर्म करना कबूल करने पर आरोपी विशाल आर एन नीलंगे उर्फ दीपेन्द्र उर्फ दीपेन्द्र महेश्वरी पिता राजकुमार नीलंगे जाति लिंगायत उम्र 29 साल निवासी गोण्डा नगर डोडवडापुर थाना डोडवडापुर जिला बैगलोर (कर्नाटक) से एक नग सोने का चेन और एक नग चांदी की मूर्ति, कुल जुमला 1,67,616/- रूपये का जप्त किया गया. इस आरोपी ने छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहर के साथ-साथ मध्यप्रदेश, कर्नाटक के कई ज्वेलरी शॉप में ठगी की वारदात को अंजाम दिया है.
आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है. इस मामले की पूरी कार्यवाही में थाना प्रभारी सुनील तिवारी, सउनि विपिन मिंज, आरक्षक संजय कांत, दुबेन्द्र यादव का सराहनीय योगदान रहा.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI