सूटकेस में युवक की लाश मिलने से फैली सनसनी, शव रखकर सीमेंट से किया जाम, फिर बड़ी पेटी में डाला, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
Sensation spread after a dead body of a youth was found in a suitcase, the body was placed inside the suitcase and filled with cement, then put in a big box, police is investigating CCTV footage
रायपुर : राजधानी के इंद्रप्रस्थ कॉलोनी फेस-2 में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक बड़ी स्टील पेटी में सूटकेस के भीतर युवक की लाश बरामद हुई. पहली नजर में मामला गर्दन काटकर की गई पूर्व नियोजित हत्या का मालूम हो रहा है. शव की हालत और ठिकाने लगाने का तरीका बेहद चौंकाने वाला है. युवक को पहले लाल रंग के सूटकेस में रखा गया. फिर सीमेंट से ढंककर स्टील पेटी में बंद किया गया और उसे सुनसान स्थान पर फेंक दिया गया. यह मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र का है.
मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को इंद्रप्रस्थ इलाके के वंडरलैंड वाटर पार्क के पास सुनसान इलाके में एक बड़ी पेटी संदिग्ध हालत में पड़ी मिली. जिसके अंदर सूटकेस था. जब राहगीरों को शक हुआ. तो उन्होंने पुलिस को खबर दी. पुलिस ने सूटकेस खोलकर देखा तो अंदर एक युवक उम्र करीब 30 से 35 साल का शव मिला. जिसे बुरी तरह मोड़कर रखा गया था. उसके पैर बंधे हुए थे. फ़िलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है.
मौके पर फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची. पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आसपास के इलाके में लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है. जिससे यह पता लगाया जा सके कि सूटकेस को किसने और कब यहां रखा है.
CCTV फुटेज में एक संदिग्ध कार CG 04 B 7700 इंद्रप्रस्थ कॉलोनी से बड़ी पेटी ले जाते हुए दिखी है. पेटी पर ‘हब्बू भाई’ नाम लिखा मिला है. पुलिस इसे अहम सुराग मानकर शहर की पेटी लाइन, गोलबाजार और अन्य दुकानों की जांच कर रही है. फोरेंसिक टीम और डीडी नगर थाना व क्राइम ब्रांच की टीमें मिलकर गहन जांच में लगी हुई हैं.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) दौलतराम पोर्ते ने बताया कि शव दो से तीन दिन पुराना है और गर्दन पर गहरे जख्म के निशान हैं. इससे साफ़ होता है कि गर्दन काटकर हत्या की गई. मृतक की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है. लेकिन लापता शिकायतें, डिजिटल सर्विलांस और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के जरिए पहचान की कोशिश की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे और पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB



