नशे में धुत्त नाबालिग भाई के साथ युवक ने गांव में फैलाया दहशत, टंगिया दिखाकर ग्रामीणों को दी जान से मारने की धमकी, पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार
The youth, along with his drunk minor brother, spread terror in the village, threatened to kill the villagers by showing a tangia, police arrested both of them
आरंग : आरंग क्षेत्र के ग्राम भानसोज में दो भाइयों ने नशे में धुत्त होकर जमकर आतंक मचाते हुए ग्रामीणों में दहशत फैला दिया है. आरोपियों की हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. यह मामला ग्राम भानसोज का है.
मिली जानकारी के मुताबिक एक भाई ने नग्न होकर गांव में जमकर गाली-गलौच किया. इसके साथ ही महिलाओं को गंदे इशारे भी किए तो दूसरे भाई ने टांगिया दिखाकर लोगों को जान से मारने की धमकी देते हुए गांव में तोड़फोड़ की. जिसके बाद ग्रामीणों ने उक्त घटना की शिकायत आरंग थाने में की. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों मिथलेश घृतलहरे और उसके नाबालिग भाई को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI



