पानी निकालने गई कक्षा 6वीं की छात्रा, बाल्टी का वजन नहीं संभाल पाई मासूम, मौत से पुरे गांव में पसरा मातम, ढाई घंटे बाद मिली जानकारी
A class 6 student went to fetch water, the innocent girl could not handle the weight of the bucket, the whole village mourned her death, information was received after two and a half hours
बालोद : बालोद जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. कक्षा 6वीं की छात्रा की कुएं में गिरने से मौत हो गई. बताया जा रहा है जब छात्रा नहाने के लिए पानी निकाल रही थी, तभी अचानक फिसलकर कुएं में गिर गई. घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. यह मामला गुंडरदेही थाना क्षेत्र अंतर्गत खल्लारी गांव का है.
मिली जानकारी के मुताबिक मासूम योगिता साहू उम्र 12 साल अपने घर के बाड़ी में स्थित कुएं से पानी निकाल रही थी. उसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ा और वह सीधे कुएं में गिर गई. आसपास मौजूद लोगों को जब इस बात की जानकारी ढाई घंटे बाद मिली. तो फौरन उसे बाहर निकाला गया. लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. बच्ची की मौके पर ही मौत हो चुकी थी. हादसे की खबर मिलते ही गुंडरदेही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया और शव को परिजनों को सौंप दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB



